फवाद आलम पांच टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज बने

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.  फवाद पांच टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे तेज पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।

फावाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी 22वीं पारी में अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाया।  फवाद से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान सबसे तेज 5 शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे।  यूनिस ने 28 पारियों में अपने पहले पांच टेस्ट शतक बनाए जबकि सलीम मलिक ने 29 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

इसके साथ ही फवाद सबीना पार्क में शतक लगाने वाले छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए।  इससे पहले इम्तियाज अहमद (1958 में 122), वजीर मोहम्मद (1958 में 106), आसिफ इकबाल (1977 में 135), यूनिस खान (2005 में 106) और इंजमाम-उल-हक (2005 में नाबाद 117) ने शतक बनाए थे।  

अपने शतक तक पहुंचने में, 35 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चेतेश्वर पुरजा (24 पारियों), सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर (25-25 पारियों) को पीछे छोड़ते हुए 22 पारियों में 5 टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे तेज एशियाई बल्लेबाज बन गए।  दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन फवाद ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को चुनौती दी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को तोड़ा।

Comments